गांव के चुड़ैल की डरावनी कहानी……

गांव में भूत प्रेत की काफी कहानी सुनाने मिलती हैं।ऐसी ही एक कहानी हमारे छत्तीसगढ़ के एक गांव दिल्ली राजहरा के पास एक छोटे से गांव की है । जहा पर एक चुड़ैल (सावित्री) अपने परिवार के साथ रहती थी। घर के सदस्यों को पता नहीं था, वह चुड़ैल है ,पास के घर में एक नई शादी होकर एक महिला आयी थी उसका नाम कुंती था। सावित्री ने सोचा कि इसे अपने समूह में शामिल किया जाए फिर वह तंत्र मंत्र करके उसके खाने में कुछ मिला कर देने लगी लेकिन सावित्री को इस बात की खबर लग गई थी, क्योंकि उसकी सास ने कुंती को सावित्री के बारे में सब बता चुकी थी। तो सावित्री रोज उसके दिए गए खाने में से थोड़ा- थोड़ा बेलगाड़ी में चढ़ा दिया करती थी। हर बार कुंती सावित्री के दिए खाने में से थोड़ा सा खाना बेलगाड़ी पर रख दिया करती थी फिर एक अमावस्या की कुंती अपनी सिद्धि प्राप्ति के लिए प्रयास करती हूं और सावित्री को अपनी तरह टोनही (चुड़ैल) बनाने के लिए तंत्र मंत्र चालू करती है फिर क्या देखती हैं की बेलगाड़ी अपने से चलते हुए आने लगती है और उसके घर का मुख्य द्वार तोड़कर उसके तंत्र मंत्र के स्थान पर एक जाती है।
और बैलगाड़ी से दबकर मर जाती है।
वैसे दोस्तों मैंने यह कहानी मेरे गांव के बुजुर्गो से सुनी थी जिसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता हूँ ।

Leave a Comment