इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच , 10-14 जुलाई 2025, 15:30 IST

लॉर्ड्स, लंदन

पिच रिपोर्ट :पहले दिन तेज़ बारिश की आशँका भी गई है, जिससे खेल में बाधा पड़ सकती है।

लॉर्ड्स की पिच पर शुरु में तेज गेंदबाज़ों को सहायता मिलने की संभावना की जा रही है , इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ हरी घास पिच की मांग कर रहे है। और उनकी मांग मानी भी जायेगी क्योकि मेजबान देश है।

https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/105772/eng-vs-ind-3rd-test-india-tour-of-england-2025

पहले दिन बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे खेल प्रभावित हो सकता है। जितने वाली टीम बारिश के कारण पहले फील्डिंग ले सकती है।

शृखंला की स्थिति: वर्तमान में इंडिया और इंग्लैंड 1–1 की बराबरी पर हैं, इस मैच का परिणाम काफी अहम् रहेगा ।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025–27 के अंतर्गत इस मुक़ाबले को एंडरसन–टेंडुलकर ट्रॉफी के नाम से खेला जा रहा है ।

इंग्लैंड टीम में बदलाव :

इंग्लैंड अपने अनुभवी तेज गेंदबाज आर्चर को चार वर्ष बाद में टीम में शामिल करेगी जो जोश टंग की जगह लें सकते है

 क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमि स्मिथ

इंडिया टीम में बदलाव:

भारत की ओर से तेज गेंदबाज़ जस्प्रीत बुमराह की वापसी समभावना है, जिन्हें आखिरी में टेस्ट मैच में आराम दिया गया था ।

संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

    उपसंहार :लॉर्ड्स टेस्ट पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करेगी, बारिश की आशंका भी है ,यह मैच सीरीज़ के महत्वूर्ण पड़ाव पर है। इंग्लैंड अपने तेज़ गेंदबाज़ से काफी उम्मीद करेगा जीत को कड़ी को टूटने नहीं देना चाहेगा उम्मीद करते है अच्छा मुक़ाबला देखने मिलेगा।


    Leave a Comment