भारत का इंग्लैंड दौरा का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में चल रहा है भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमट चुकी है भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 269 की पारी खेलकर आउट हो गए वह टेस्ट में सबसे बड़ी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने हैं इसके अलावा जायसवाल ने 87 रन जडेजा और सुंदर 42 रन बनाकर आउट हुए इंग्लैंड की ओर से बशीर ने तीन विकेट वोक्स ने दो टोंक ने दो विकेट लिए और एक-एक विकेट स्टोक्स और जो रुड को मिला है। गिल ने विराट कोहली के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है 2019 में विराट कोहली ने पुणे में 254 पारी खेली थी गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने हैं उन्होंने गावस्कर का रिकॉर्ड को तोड़ा है गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ जो रिकॉर्ड बनाया था ।
अभी ताजा समाचार मिलने इंग्लैंड का दो विकेट गिर चुका है। 15 रन पर पॉप और डकैत दोनों का विकेट गिर चुका है। दोनो का विकेट आकाशदीप को मिला है इंडिया के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है इस टेस्ट मैच मे।