टाइटल: धुरंधर 2025 की अंत में में रिलीज होने वाली आदित्य धर निर्देशित एक हाई एक्शन थ्रिलर हैI
धुरंधर एक देशभक्त राजनीति और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है धुरंधर एक ऐसी फिल्म है,जो एक्शन राजनीतिक देशभक्ति और इमोशन का जबरदस्त मेल है इस फिल्म में रणवीर सिंह एक सशक्त भूमिका में नजर आ रहे हैंI
मुख्य कलाकार: रणवीर सिंह,संजय दत्त आर. माधवन अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना यह पांच दमदार सितारे एक ही स्क्रीन पर पहली बार नजर आएंगेI

कहानी सारांश : यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, धुरंधर की कहानी जो देश में भ्रष्टाचार अपराध और आतंक के खिलाफ खड़े होने वाले एक ऐसे सच्च्चे और ईमानदार पुलिस अधिकारी की हैI इस फिल्म में यह बताया गया है कि एक अकेला आदमी अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी सीमा के बाहर जाकर कुछ भी कर सकता हैI
कश्मीर की सीमा पर इस फिल्म की शुरुआत होती है जहां पर एक बड़ा आतंकी हमला होता हैI इस हमले के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठन है, जिसे भारत के अंदर बैठा एक देशद्रोही सपोर्ट कर रहा है I एक सीक्रेट ऑपरेशन देश की सुरक्षा एजेंसी के मुख्य आर माधवन एक सीक्रेट ऑपरेशन धुरंधर को चालू करते हैंI भूतपूर्व एजेंट अर्जुन राठौर (रणवीर सिंह) को इस ऑपरेशन के लिए बुलाया जाता है,जो अच्छा जीवन जी रहा हैI
कहानी में ट्विस्ट: अर्जुन राठौर जब अपना काम चालू करते हैं तो उसे पता चलता है कि दुश्मन सिर्फ देश के बाहर नहीं देश के अंदर छुप भी छुपे हुए है,इसमें अर्जुन का एक पुराना दोस्त कबीर (अर्जुन रामपाल) जो अब दुश्मन के साथ मिल गया हैंI
क्या नया देखने मिल सकता है इस मूवी में : इस धुरंधर मूवी में दर्शकों को कुछ नया दमदार थ्रिलिंग देखने मिल सकता हैI इसमें रणवीर सिंह को एक ऐसी लुक में देखेंगे जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा लंबी जटाये गहरी आंखें और गंभीर चेहरा उन्होंने एक गुप्त एजेंट किरदार के लिए अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को बदल दिया हैI

फिल्म की खास बातें: रणवीर सिंह का अब तक का सबसे गहरा और गंभीर एक्शन देश भक्ति थ्रिलर का जबरदस्त कांबिनेशन हैंI
जबरदस्त म्यूजिक और एक्शन सीन है इस मूवी में इसका पहला झलक रणवीर सिंह के जन्मदिन 6 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ थाI
निष्कर्ष: धुरंधर फिल्म एक फिल्म नहीं एक अनुभव है इस फिल्म को थिएटर में देखना एक देश भक्ति थ्रिल और एक्शन से भरपूर यात्रा जैसे होगाI