आज विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होगा, भारत टूर्नामेंट में दो मैच जीती है और दो मैच हार चुकी है। भारत जो दो मैच जो जीती है वह श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ है, भारत ने जो दो मैच हारे हैं वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से है। भारत ने अभी तक बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की है, यहां इंदौर के मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम देखने मिलेगा और उम्मीद करते हैं, भारत यहाँ जीत हासिल करेगी। यह मैच भारतीय समय के दोपहर ३ बजे शुरू होगी।
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो मेजबान भारत को आज यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। टीम लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है। वहीं इंग्लैंड आज का मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
भारत की और से रावल ने १८०,रिहा घोष ने १६३ रन हरलीन ने 145 रन बनाये हैऔर वही स्मृति ने चार मैच में 134 रन बनाये है । बोलिंग मे दीप्ति ने ९ विकेट लिए है और चरनी ने ६ विकेट लिए है। क्रांति गौड़ की इंडिया की कमजोर कड़ी रही है आज भारत को बोलिंग में कुछ चेंज करना पड़ेगा यदि यह मैच जीतना है तो इंग्लैंड की बात करे तो बोलिंग में सोफी ने ९ विकेट स्मिथ ने ६ विकेट लिए है, और बैटिंग में ब्रुंट ने १५३ रन बनाये बाकि और किसी बैटिंग में अच्छा योगदान नहीं दिया है।
मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 4 मैच में 3 जीत हासिल की है। टीम का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर हैं।
हेड टु हेड में लगभग बराबरी का मुक़ाबला रहा है ,वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों ने आपस में 79 मैच खेले। इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 41 मैच जीते। वहीं भारत को 36 मैच में जीत मिली। 2 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। भारत को मात्र 4 में जीत मिली। जबकि इंग्लैंड ने 8 मुकाबले अपने नाम किए। वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार कोई वनडे खेलेंगी।
उम्मीद करते है आज भाऱत जीत हासिल करेगी।
